बलरामपुरः जनपद में उतरौला नगर के लालगंज में संदिग्ध परिस्थिति में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उतरौला लालगंज के पास मध्य प्रदेश के निवासी मंटोले जो बीते आठ वर्षों से परिवार सहित किराये के मकान में रहता था।
उसके घर में उसकी पत्नी रेखा (38), पुत्री लक्ष्मी (11), पुत्र कान्हा (08) का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके कमरे में मिला है। वहीं मंटोले कमरे में अचेत अवस्था में मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मंटोले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें..बंगाल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत, गंगासागर से...
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि पीआरबी को सूचना मिली कि मंटोले का घर अंदर से बंद है, जिसे पुलिस ने काफी देर तक खुलवाने का प्रयास किया, न खुलने पर घर के लोहे के दरवाजे को कटवा कर किसी तरफ पुलिस अंदर पहुंची तो तीन लोग मृत पाए गए। मंटोले को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मंटोले 08 वर्षों से उतरौला में रहकर पानी पुरी बेचने का काम करता था। मामले के जांच के आदेश दिए गए है। मृतक का परिवार मध्य प्रदेश के थाना लहर जिला भिंड का रहने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)