मुंबईः शाहरुख खान और काजोल अभिनीत रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) ने आज अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। इसका जश्न मनाते हुए यशराज बैनर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के कुछ आइकोनिक सीन्स का कोलाज फैंस के साथ साझा किया है।
#DDLJ celebrates 27 years today... The iconic film changed the definition of romance in #Hindi cinema... #Raj [#SRK] and #Simran's [#Kajol] love story, #AmrishPuri's towering act, dramatic confrontations, melodious soundtrack... #DDLJ continues to enthrall viewers to this day. pic.twitter.com/lO24y6yDny
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2022
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में रोमांस की एक नई परिभाषा कायम की। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम राज और काजोल के किरदार का नाम सिमरन था। दर्शकों को दोनों की जोड़ी और कमेस्ट्री बहुत पसंद आई थी।
ये भी पढ़ें..दिल्ली HC ने पटाखों पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका...
शाहरुख और काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, परमीत सेठी, मंदिर बेदी आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी करियर की शुरुआत की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम किए थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…