प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

सड़क किनारे खड़ी बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, चालक-परिचालक समेत तीन की मौत

accident-min-3

इटावाः जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खराब होकर खड़ी यात्रियों से भरी बस में पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं तीन यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाते हुए घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है।

एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से आगरा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस खराब होने के बाद खड़ी थी। बस के चालक और परिचालक बस से नीचे उतरकर उसकी खराबी को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..Corona Updates: देश में कोरोना संक्रमण के 15,528 नये मरीज मिले,...

तभी एक डीसीएम ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के चालक, परिचालक समेत एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। मृतक यात्री की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना हुई लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है। अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की टक्कर से मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…