DC vs RR Highlights IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 20 रन से धूल चटाई। मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबला में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 222 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में आरआर 8 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 86 रन की तूफानी पारी खेली। संजू ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्के जड़े।
DC vs RR Score: दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ बरकरार
इसके साथ ही डीसी ने मौजूदा सीजन में आरआर के खिलाफ मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है। पिछले मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रन से हराया था। राजस्थान की ये तीसरी हार है। वहीं जीत के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। डीसी के 12 मैचों में छठी जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं। जबकि राजस्थान के खाते में 11 मैचों से 16 अंक हैं।
DC vs RR Score: राजस्थान की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जयसवाल (4) ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद जोस बटलर (19) और सस्सामन ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। जबकि रियान पराग (27) बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि सैमसन ने चौथे विकेट के लिए शुभम दुबे (25) के साथ 59 रनों की साझेदारी की।
सैमसन 16वें ओवर में मुकेश कुमार का शिकार बने। उन्होंने बाउंड्री पर शाई होप को कैच दे दिया, जो काफी विवादित रहा। सैमसन के आउट होते ही डीसी हावी हो गए। आखिरी ओवर में राजस्थान को 29 रनों की दरकरार थी। लेकिन दिल्ली 9 रन ही बना पाई। दिल्ली के लिए खलील अहमद , कुलदीप और मुकेश ने 2-2 विकेट लिए। जबकि रसिख सलाम और को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ेंः-SRH vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी पड़ेगी धीमी रन गति, कल होगी हैदराबाद से भिड़ंत
दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले डीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन जोड़े। अभिषेक पोरेल (65) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (50) ने अर्धशतक जमाये. राजस्थान के लिए आर अश्विन ने तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)