प्रदेश उत्तर प्रदेश

UP: दयाशंकर सिंह बोले- सड़क दुर्घटनाओं को हर हाल में रोकना हम सभी की जिम्मेदारी

dayashankar-singh
dayashankar-singh लखनऊः प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मृत्यु अत्यंत दुःखद है। यूपी में एक साल में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है। हमें इसे किसी भी कीमत पर रोकना होगा। ये बातें परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सीएमएस स्कूल ऑडिटोरियम, गोमतीनगर में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का सबसे बड़ा काम सड़क सुरक्षा है और इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से करना है। इसी दृष्टि से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभाग द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को हर हाल में रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। ये भी पढ़ें..बिगड़ी जीवनशैली कम उम्र में बना रही डायबिटीज का शिकार उन्होंने कहा कि विभाग लोगों को सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए आगे भी काम करता रहेगा। इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा दुर्घटनाओं के दौरान लोगों की मदद करने वाले अच्छे लोगों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एटीसी रोड सेफ्टी पुष्पसेन सत्यार्थी, डीटीसी जोन लखनऊ सुरेंद्र कुमार, आरटीओ ई संदीप कुमार पंकज, आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी, आरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी, आरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)