प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- यूपी में 12,500 गांवों को जल्द बस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा

dayashankar-singh-min

लखनऊः योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को लोक भवन में प्रेस वार्ता कर अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। परिवहन मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश को रोडवेज बसों के नेटवर्क से जोड़ा गया है। 12 हजार 500 गांवों में अभी बस नेटवर्क नहीं है लेकिन जल्दी सभी गांवों तक बस सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। पांच हजार गांवों में अभी रोड नेटवर्क विकसित होना है। मंत्री ने अपने विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धि बीते तीन महीने में परिवहन निगम के मुनाफा कमाने को बताया। कहा, परिवहन निगम फायदे में आई है।

उन्होंने कहा कि नए ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस व्यवस्था से भले ही अभी समस्या आ रही हो। भविष्य में यह समस्या दूर हो जाएगी। आरटीओ के चक्कर लगाने से बचने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। परिवहन विभाग में पहली बार एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के लिए अधिसूचना जारी की गई। यह आदेश के गजट में अधिसूचित किए जाने की तिथि से तीन माह के लिए प्रभावी रहेगी। इसके तहत अप्रैल 2020 या उसके पूर्व पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों की बकाए की धनराशि में 70 प्रतिशत शास्ति की छूट की सुविधा दी जाएगी। वाहन स्वामी शास्ति रहित बकाया की धनराशि एकमुश्त या तीन किस्तों में जमा कर सकता है। इस सुविधा से जहां एक तरफ वाहन स्वामियों को शास्ति के रूप में पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ परिवहन विभाग को लंबित बकाए की धनराशि भी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें..श्रावण माह के हर सोमवार को इन जिलों में बंद रहेंगे...

दयाशंकर सिंह ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत बसों की डेंटिंग-पेंटिंग एवं सीटों की मरम्मत का कार्य लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। परिवहन निगम द्वारा 150 नई बसों को बस बेड़े में जोड़ा जाना है। जिनमें से 148 बसें बनकर पूर्ण चुकी हैं। वर्तमान में प्रदेश में परिवहन निगम द्वारा 647 मितव्यई वातानुकूलित (जनरथ) बसों का संचालन किया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…