कानपुर: मेट्रो का संचालन शुरू हुए एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन अब तक अंधेरे में संचालन हो रहा था। हालांकि नगर निगम इस रूट स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कानपुर मेट्रो से दो करोड़ रुपये का बजट मांगा था, लेकिन मेट्रो ने मना कर दिया। हालांकि अब स्मार्ट सिटी की योजना के तहत अंधेरा हटाने काम होगा।
बगैर पोल के लगेगी स्ट्रीट लाइट -
नगर निगम मार्ग प्रकाश विभाग के अधिशासी अभियंता आर.के.पाल ने बताया कि दो करोड़ के बजट से 750 स्ट्रीट लाइट आईआईटी से बृजेंद्र स्वरूप पार्क तक लगाई जाएंगी। पूरे रूट पर एक भी पोल नहीं लगाया जाएगा। मेट्रो के बने ट्रैक किनारे ही क्लैंप के सहारे सभी लाइट लगाई जाएंगी। यह सोमवार से लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..केंद्रीय वित्त मंत्री ने रेहड़ी-पटरी वालों छोटे उद्यमियों को 2500 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे
मेट्रो रूट पर रात में रहता है अंधेरा -
दिन में नहीं शाम होते ही नौ किमी. के मेट्रो रूट पर अंधेरा छा जाता है। आईआईटी से रावत पुर चौराहे तक अंधेरा बहुत घना होता है। ऐसे में पैदल और साइकिल सवार लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं। वहीं ठंड में और घने कोहरे के बीच मेट्रो रूट पर अंधेरा होने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि विजय नगर से भौंती के बीच भी लगभग सौ स्ट्रीट लगाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम 20 लाख रुपये खर्च कर रहा है। छह किमी. के इस रूट पर अधिकतर स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं। जिस पोल पर लाइट नहीं हैं, वहां लगाई जाएंगी और जहां पोल नहीं हैं, वहां पोल समेत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)