लखनऊः रेलवे प्रशासन छठ पर्व के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05531 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 02 नवम्बर (बुधवार) को करेगा। इससे दिल्ली जाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पर्व के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05531 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 02 नवम्बर (बुधवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन से बुधवार दोपहर 01.30 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन सुबह 07.25 बजे छूट कर 1,210 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) पर शाम 04.30 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें..तमिलनाडु के चेन्नई समेत कई जिलों में भारी बारिश, स्कूलों में...
वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मार्ग में समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…