राजनीति महाराष्ट्र

रावसाहेब दानवे बोले- मराठा आंदोलन का चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर

danve-said-bjp-win

मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने महाराष्ट्र के पंढरपुर में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को देश में 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए महाराष्ट्र में 45 से ज्यादा सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन करने वाले मनोज जारांगे का लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं दिखा।

400 पार सीटें मिलने की उम्मीद

रावसाहेब दानवे रविवार को मोहिनी एकादशी के अवसर पर विट्ठल-रुक्मिणी के दर्शन करने पंढरपुर आये। दर्शन के बाद दानवे ने मीडियाकर्मियों से कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। एनडीए को बहुमत नहीं मिलने से जुड़े सवाल पर दानवे ने कहा कि हमें उद्धव ठाकरे और शरद पवार से समर्थन मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दानवे ने भरोसा जताया कि हमें 400 से ज्यादा सीटें जरूर मिलेंगी।

यह भी पढ़ेंः-‘राहुल गांधी असली नहीं, चुनावी हिंदू हैं’, केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर जोरदार हमला

आंदोलन का चुनाव पर कोई असर नहीं

मनोज जारांगे ने घोषणा की है कि वह विधानसभा चुनाव में मराठा समुदाय से उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर दानवे ने कहा कि अगर बात की जाए तो देश में लोकतंत्र है, इसलिए जारांगे और उनके कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अधिकार है। देश के मतदाता समझदार हैं। वह चुनाव में जीतेंगे या नहीं इसका फैसला जनता करेगी। दानवे ने साफ किया कि जारांगे और उनके मराठा आंदोलन का लोकसभा चुनाव पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जारांगे ने कभी भी राज्य सरकार का विरोध नहीं किया। पुलिस ने उनके आंदोलन पर लाठीचार्ज किया था इसलिए जारांगे गृह विभाग के खिलाफ थे लेकिन इसके बाद जारांगे का गृह विभाग से कोई विरोध नहीं रहा। इसका कारण यह है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)