दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने कांग्रेस नेता (Congress leader) और पूर्व जनपद सदस्य हत्या कर दी है। सीएएफ कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया। उनके बेटे को 6 साल पहले माओवादियों ने जिंदा जला कर मार दिया था। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है।
6 साल पहले हुई थी बेटी की हत्या
जानकारी के मुताबिक अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली में देर रात नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोडियामी (Joga Podium) की हत्या कर दी। पूर्व जनपद सदस्य की हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी को मौके पर भेजा गया है। छह साल पहले पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने जंदालात में जोगा के बेटे हरीश पोड़ियामी की उसकी मां और पिता के सामने हत्या कर दी थी। जोगा पोडियामी की पत्नी वर्तमान में जिला सदस्य हैं।
ये भी पढ़ेंः-सिगरेट को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या, तीन गिरफ्तार
सीएएफ कैंप से 500 मीटर दूर दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता जोगा रात को घर में सो रहे थे। अचानक 20-30 नक्सलियों ने घर पर धावा बोलकर उनका अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को नक्सलियों ने पोटाली सीएएफ कैंप से 500 मीटर दूर अंजाम दिया। नक्सलियों ने जोगा पर पुलिस की मदद करने और बीजेपी के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी नक्सलियों ने जोगा पोडियम को कई बार जान से मारने की चेतावनी दी थी।