प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

Dantewada: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 6 ग्रामीण लापता, बाजार से लौट रहे थे सभी

6 villagers missing after boat capsizes in Indravati river
दंतेवाड़ा: जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी कोडनार घाट में शुक्रवार को स्थानीय बोली में डोगी नामक एक पतली नाव के पलट जाने से उसमें सवार छह ग्रामीण लापता हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब सभी ग्रामीण बारसूर साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। इससे पहले भी यहां नाव पलटने से हादसे हो चुके हैं। फिलहाल इस हादसे में लापता ग्रामीण किस गांव के हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा (Dantewada) से गोताखोरों सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। लापता लोगों की तलाश शुरू हो गई है। दंतेवाड़ा जिले (Dantewada) के अबूझमाड़ को जोड़ने वाली इंद्रावती नदी पर दो पुल हैं, लेकिन इन पुलों से कई गांवों की दूरी होने के कारण ग्रामीण आज भी डोंगी से इंद्रावती नदी पार करते हैं। जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ये भी पढ़ें..सीएम बघेल ने राजनांदगांव को दी बड़ी सौगात, 355.23 करोड़ से होंगे विकास कार्य शुक्रवार को बारसूर साप्ताहिक बाजार के दिन अधिकांश ग्रामीण नाव से इंद्रावती नदी पार करते हैं। नाव से नदी पार करने से पहले भी इस नदी में दर्जनों बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि सात ग्रामीणों के नदी में डूबने की सूचना मिली है. पुलिस बल के साथ गोताखोर भेजे जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी तलाश में जुटे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)