Mukti Mohan Wedding: डांसर मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म एनिमल में नजर आने वाले अभिनेता कुणाल ठाकुर के साथ शादी रचाई है। मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) और कुणाल ठाकुर की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई और इस वक्त जमकर वायरल हो रही है। दोनों की शादी की तस्वीरें देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनको बधाई दे रहे हैं और जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
बता दें कि, मुक्ति मोहन सिंगर नीति मोहन और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन की बहन हैं। मुक्ति मोहन कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुकी हैं। वहीं, कुणाल ठाकुर की अगर हम बात करें तो उनको आपने हाल ही में रिलीज फिल्म 'एनिमल' में देखा है।
Mukti Mohan ties knot with Kunal Thakur, shares first pics: 'With you, my union is destined' #MuktiMohan #KunalThakur pic.twitter.com/ucZyVjtIXj
— lakhpati (@dutta_lakhpati) December 11, 2023