देश फीचर्ड टॉप न्यूज़

मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य लाभ को दलाई लामा ने लिखी चिट्ठी, कहा-कोरोना की चुनौतियों से जल्द ही निपट लेंगे

Dharamsala: Tibetan spiritual leader the Dalai Lama message to members of the Tibetan community on the occasion of his 85th birthday from his residence in Dharamsala on July 6, 2020. (Photo: Facebook/@DalaiLama)

धर्मशालाः तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर उनके प्रति सहानुभूति और चिंता व्यक्त की है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद वह होम क्वारंटीन में हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि आप तेजी से रिकवरी (जल्द स्वस्थ) करेंगे। दलाई लामा ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, मेरा आपके प्रति बहुत सम्मान है और मैं आपको अपने एक पुराने मित्र के रूप में मानता हूं।

यह भी पढ़ेंःमराठी एवं हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता किशोर नांदलसकर का निधन

दलाई लामा ने यह भी उम्मीद जताई कि हम कोरोनावायरस महामारी की चुनौतियों से जल्द ही निपट लेंगे, जो दुनिया भर में हर देश के लिए खतरा बनकर उभरी है। उन्होंने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं देते हुए अपने पत्र को समाप्त किया।