धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) अपना लद्दाख दौरा पूरा करने के बाद सोमवार को अपने निवास स्थान मैक्लोडगंज लौट आये। आध्यात्मिक नेता ने दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी, जहां निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रतिनिधियों सहित उनके अनुयायियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम, प्रधान मंत्री पेंपा त्सेरिंग और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
दलाई लामा (Dalai Lama) गग्गल हवाई अड्डे से मैक्लोडगंज स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए। गग्गल से लेकर मैक्लोडगंज तक सड़क किनारे जगह-जगह तिब्बती समुदाय धर्मगुरु के स्वागत और दर्शन के लिए मौजूद रहा। धर्मगुरु ने भी कार से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इसी तरह मिनी ल्हासा मैक्लोडगंज पहुंचने पर बड़ी संख्या में तिब्बती समुदाय के लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर धर्मगुरु का आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि 22 जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा लेह लद्दाख के दौरे पर गए थे।
ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: आपदा प्रभावितों को सस्ते ऋण देगी सरकार, बनेगी कार्ययोजना
वहीं, धर्मगुरु के मैक्लोडगंज लौटने के बाद एक बार फिर यहां रौनक नजर आ रही है। दलाई लामा (Dalai Lama) के दर्शन और उनके प्रवचन सुनने के लिए देश-विदेश से उनके अनुयायी मैक्लोडगंज पहुंचते हैं। एक महीने से अधिक समय तक धार्मिक नेता के लद्दाख दौरे के कारण मैक्लोडगंज काफी सुनसान था। वहीं, उनके लौटने के बाद मैक्लोडगंज में एक बार फिर से रौनक लौटने वाली है, जिससे विदेश से उनके अनुयायियों के आने से पर्यटन कारोबारियों को भी फायदा होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)