प्रदेश फीचर्ड

Elizabeth Death: तिब्बती गुरु दलाई लामा ने जताया शोक, प्रिंस चार्ल्स को लिखा पत्र

8ba56f2c457dc3a7f5b5241e97a15b4e_compressed

धर्मशाला: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 96 वर्ष की आयु में निधन पर शोक व्यक्त किया। रानी के पुत्र चार्ल्स तृतीय को लिखे एक पत्र में, दलाई लामा ने गहरा दुख व्यक्त किया और उनके, शाही परिवार और यूनाइटेड किंगडम के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें.Elizabeth Death: क्वीन एलिजाबेथ के बाद प्रिंस चार्ल्स बने ब्रिटेन के...

दलाई लामा ने लिखा, "जब मैं तिब्बत में छोटा था, तब मुझे पत्रिकाओं में उनके राज्याभिषेक की तस्वीरें देखना याद है। ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली रानी के रूप में उनका शासन, आज जीवित इतने सारे लोगों के लिए उत्सव, प्रेरणा और निरंतरता की एक आश्वस्त भावना का प्रतिनिधित्व करता है।" उन्होंने पत्र में प्रिंस चार्ल्स को भी संबोधित करते हुए लिखा कि "आपकी मां ने गरिमा, अनुग्रह, सेवा की एक मजबूत भावना और एक गर्मजोशी के साथ एक सार्थक जीवन जिया, ऐसे गुण जिन्हें हम सभी को संजोना चाहिए।" दलाई लामा ने पत्र अंत में प्रार्थना के साथ खत्म किया।

बता दें कि सात दशक ब्रिटेन की महारानी के पद को सुशोभित करने वाली एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन के बाद से भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है। एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद पहली बार महारानी बनी थीं, तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी। एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे ज्यादा 70 साल तक शासन करने वाली महारानी रहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)