Dadasaheb Phalke Awards 2024, Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरूख खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल शाहरूख खान की एक नहीं तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार किया। चार साल के कमबैक के बाद अभिनेता की एक के बाद एक तीनों फिल्में हिट होने से ये साबित हो गया कि किंग खान का जलवा आज भी कायम है। शाहरूख खान को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित भी किया गया है। बीते दिन दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीपीआईएफएफ) अवार्ड्स 2024 का अयोजन किया गया।
इस दौरान अभिनेता को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट अभिनेता के पुरास्कार से सम्मानित किया गया। तो वहीं शाहरूख की कोस्टार नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अभिनेता को पुरस्कार मिलने के बाद लोग उनको बधाईयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया।
अवॉर्ड मिलने के बाद बोले Shahrukh Khan
इसी बीच शाहरूख खान की स्पीच चर्चा में हैं। अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरूख खान ने अपनी स्पीच में कहा कि, 'बहुत साल हो गए जब मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। ऐसे लगने लगा था कि, अब मिलेगा ही नहीं, तो मुझे बहुत खुशी है, मुझे अवॉर्ड्स बहुत अच्छे लगते हैं।' ऑडियंस में बैठे फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा शाहरुख की इस जीत पर उन्हें बहुत चीयर का रहे थे। उहें देखने के बाद शाहरुख ने कहा कि, 'मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं (अवॉर्ड)। हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद, मैं सच में बहुत खुश हूं और थ्रिल्ड हूं कि लोगों ने उस मेहनत को सराहा जो मैंने अपने काम में की।'
Dadasaheb Phalke Awards 2024: शाहरूख की जवान-रणबीर की एनिमल का चला जादू, देखें विनर्स लिस्ट
Shahrukh Khan ने अपनी टीम को कहा धन्यवाद
शाहरुख ने आगे 'जवान' फिल्म के अपने कोस्टार्स और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, 'लेकिन एक आर्टिस्ट का काम इम्पोर्टेन्ट नहीं होता, उसके आसपास के सभी लोग मिलकर उसे तैयार करते हैं।' इसके अलावा अभिनेता ने अपनी फिल्म जवान की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'बहुत सारे नाम हैं जो मैं पहले भी ले चुका हूं। बहुत सारे लोगों की मेहनत है इसमें।
मुझे ये अवॉर्ड मिलने में सबकी बहुत ज्यादा हेल्प लगी है, बहुत बहुत शुक्रिया। मैं वादा करता हूं मैं हमेशा कड़ी मेहनत करता रहूंगा। शाहरूख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें उनके अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)