प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

Mumbai News: 15 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की मौत

Mumbai News: Massive fire breaks out in 15-storey building, elderly man dies
dadar-building-fire मुंबई: मुंबई के दादर (Dadar) में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 15 मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने जानकारी दी कि दादर हिंदू कॉलोनी (Dadar Hindu Colony) में रेनट्री बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर सुबह करीब 8:35 बजे आग लग गई, जिससे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जब कुछ स्थानीय लोगों ने इमारत के ऊपर धुएं का गुबार देखा तो उन्होंने वहां रह रहे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। ये भी पढ़ें..Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबे 2 लोगों के मिले... सचिन पाटकर (60) नाम के शख्स को जहरीले धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें करीब 9:50 बजे उन्हें सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं खबर लिखने तक अग्निशमन अभियान जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)