देश फीचर्ड

Cyclone Michaung: तूफान मिचोंग का झारखंड में असर, सुबह से हो रही बारिश से बढ़ी ठंड

Impact of storm Michong in Jharkhand
Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर राज्य के कई जिलों में दिख रहा है। मंगलवार सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। मंगलवार सुबह 10 बजे तक राज्य के दक्षिणी जिलों में बारिश दर्ज की गयी। खूंटी के तोरपा प्रखंड में सबसे अधिक 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। खूंटी जिले की बात करें तो यहां कुल मिलाकर 9 मिमी बारिश दर्ज की गयी। सिमडेगा में 9.5 मिमी जबकि कोलेबिरा में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी। गुमला, किरीबुरू, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, रांची में 0.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 6 और 7 दिसंबर को राज्य के लगभग सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 8 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे। इसके चलते न्यूनतम तापमान अधिक रहेगा, जबकि बादलों के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन हिस्सों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, हज़ारीबाग जिले शामिल हैं। इस दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाये रहेंगे। पुरवा हवा के कारण लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा। ये भी पढ़ें..Cyclone Michaung: मिचोंग तूफान से छत्तीसगढ़ में बारिश, बढ़ी ठंड, कई ट्रेनें रद्द चक्रवात मिचोंग के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दीं। एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन (22838) 6 दिसंबर को रद्द रहेगी। कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03358) 6 दिसंबर को रद्द रहेगी। अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस (13352) 6 और 7 दिसंबर को रद्द रहेगी। मिचोंग तूफान को लेकर बिजली विभाग अलर्ट मोड में है। मुख्यालय की ओर से सभी एरिया बोर्ड के जीएम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने कहा कि 5, 6 और 7 दिसंबर को तूफान आ सकता है। इसे देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)