जयपुरः अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Cyclone Biporjoy) की तीव्रता और उससे होने वाली भारी बारिश को देखते हुए रेलवे ने गुजरात जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। 13 जून से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
ट्रेनों की नई समय सारिणी
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन 13 जून को, ट्रेन संख्या 09524 दिल्ली सरायरोहिल्ला-ओखा 14 जून को नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-साबरमती को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 12 से 14 जून तक, जबकि ट्रेन संख्या 22484 साबरमती-जोधपुर ट्रेन 13 से 15 जून तक चलेगी। इन ट्रेनों के अलावा ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन 15 जून को नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ेंः-नर्मदा आरती के दौरान Priyanka Gandhi ने कर दी ये गलती, भाजपा ने बताया चुनावी हिंदू
ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा जयपुर से 13 जून को चलेगी, लेकिन यह ट्रेन राजकोट तक ही चलेगी। यह ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 13 जून को पोरबंदर के बजाय राजकोट से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज 14 जून को बरेली से शुरू होगी, लेकिन पालनपुर ही पहुंचेगी। पालनपुर-भुज के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली 14 जून को भुज के बजाय पालनपुर से चलेगी।
जहाज और हेलीकॉप्टर तैनात
चक्रवात के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने वाला तूफान भी आ सकता है। हवा की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बिपारजॉय की गंभीरता को देखते हुए भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने राहत, खोज और बचाव कार्यों के लिए जहाजों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है। वायुसेना और थल सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स इकाइयां भी तैयार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)