हरियाणा

cyber fraud: सात राज्यों में 50 हॉटस्पॉट की लिस्ट तैयार, कार्रवाई की तैयारी

Cyber fraud List of 50 hotspots seven states
Cyber fraud List of 50 hotspots seven states   Cyber fraud, चंडीगढ़: साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने देश भर के सात राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की है, जहां से साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों से निपटने के लिए इन हॉटस्पॉट इलाकों में टीमें तैनात की गई हैं ताकि साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर न सिर्फ काबू पाया जा सके बल्कि आरोपियों तक पहुंचा जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

लगातार भेजीं जा रहीं टीमें

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को कहा कि हरियाणा राज्य में साइबर धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 21 ऐसे हॉटस्पॉट इलाके हैं, जहां ऐसे धोखेबाजों की पहचान की गई है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए इन सभी राज्यों में समय-समय पर टीमें भेजी जा रही हैं और सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। यह भी पढ़ेंः-अभी जेल में ही रहना होगा सत्येन्द्र जैन को, SC ने 14 तक बढ़ाई अंतरिम जमानत इसके अलावा साइबर सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए बैंक के नोडल अधिकारियों की टीम साइबर हेल्पलाइन 1930 की टीम के साथ मिलकर बैंक कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर गोल्डन ऑवर के दौरान साइबर धोखाधड़ी के पैसों को रोकने के लिए एकजुटता से काम कर रही है। श्री कपूर ने आम जनता से सतर्क रहने और अपने मोबाइल फोन पर किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलने की अपील की है। इसके अलावा लोगों को अपने बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। व्यक्ति की थोड़ी सी लापरवाही उसे साइबर ठगी का शिकार बना सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)