फीचर्ड दिल्ली राजनीति

CWC: कांग्रेस ने किया चुनाव समिति का गठन, 16 सदस्यीय कमेटी में प्रियंका गांधी का नाम नहीं, देखें पूरी लिस्ट

mallikarjun kharge
cwc-soniya-kharge नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) का गठन किया। इस समिति के सदस्यों में सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हैं। जबकि 16 सदस्यीय कमेटी में प्रियंका गांधी का नाम नहीं है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति का गठन (CWC) की बैठक 17 सितंबर को होगी और इसमें सभी राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रमुख शामिल होंगे।

ये रही लिस्ट

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा CEC के अन्य सदस्यों में पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री, अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सलमान खुर्शीद, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक,केजे. जॉर्ज,ओमकार मरकाम, वेणुगोपाल और पीएल पुनिया शामिल हैं। ये भी पढ़ें..G20 summit: 7-11 सितंबर तक दिल्ली के सभी मेट्रो पार्किंग रहेंगे बंद, Police ने जारी की एडवाइजरी

कमेटी में 15 महिलाओं समेत कई नए चेहरे

बता दें कि सीडब्ल्यूसी का गठन पांच राज्यों- राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले और अगले साल लोकसभा चुनाव से लगभग सात महीने पहले किया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में पार्टी प्रमुख नियुक्त होने के लगभग 10 महीने बाद सीडब्ल्यूसी का पुनर्गठन किया। पुनर्गठित सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इनमें 15 महिलाएं और सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं, जो नियमित सदस्यों में से हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)