बांदाः दुकानदारों और ग्राहकों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। यूपी के बांदा जिले में एक ग्राहक और दुकानदार के बीच महज 50 रुपये को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहक ने दुकानदार के बाएं हाथ की अंगुली दांतों से काटकर अलग कर दी इसके बाद उसके बेटे के बाएं हाथ में बुरी तरह से दांतों से काट लिया। इसके चलते दोनों को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा।
छोटी फ्रॉक वपस करने पर हुआ विवाद
घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे नरैनी थाना क्षेत्र के कस्बे में हुई। शास्त्रीनगर मोहल्ले में रहने वाले दुकानदार शिवचंद करवरिया नरैनी कस्बे में ही सड़क किनारे ठेले पर रेडीमेड कपड़े बेचते हैं। एक दिन पहले दशरथ पुरवा के रहने वाले संतोष नाम के शख्स ने इस दुकानदार से एक फ्रॉक खरीदी थी। गुरुवार को वह फिर उसकी दुकान पर पहुंचा और बोला कि यह फ्रॉक छोटी है, बड़ी वाली दे दो। दुकानदार ने कहा कि बड़ा फ्रॉक मिलेगा लेकिन बदले में 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस पर ग्राहक भड़क गया और बोला कि वह एक पैसा भी ज्यादा नहीं देगा। फ्रॉक तुम्हें देनी होगी। इसी बात को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद बढ़ गया।
यह भी पढ़ेंः-सपा पर बरसे डिप्टी सीएम, बोले- पहले झंडा लगाकर चलते थे गुंडे
दोनों को ले जाना पड़ा अस्पताल
ग्राहक ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। यह देख दुकानदार का बेटा रामबाबू भी आ गया और बीच-बचाव करने लगा। इसी बीच ग्राहक संतोष ने दुकानदार शिवचंद करवरिया के बाएं हाथ की उंगली को दांतों से इस तरह काटा कि आधी उंगली कट गयी। वह लहूलुहान होकर गिर गया। जब दुकानदार के बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके बाएं हाथ पर भी बुरी तरह काट लिया। वह भी बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों नें पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)