बिहारः फिर लगाया गया नेपाल से सटे इलाकों में कर्फ्यू, बॉर्डर पर एसएसबी तैनात

imposed in areas adjacent to Nepal

अररियाः फुलकाहा से सटे नेपाल के सुनसारी जिले के दीवानगंज इलाके में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हटाये गये कर्फ्यू को सुनसारी जिला प्रशासन ने गुरुवार को ईद के मौके पर फिर से लागू कर दिया, जिसके कारण एसएसबी पूरे दिन अलर्ट रही। एसएसबी ने भारतीय सीमा क्षेत्र में नेपाल के सीमावर्ती इलाकों की स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी।

आने जाने वालों से हुई पूछताछ

फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस लाल के नेतृत्व में एसएसबी जवान दिन भर सीमा क्षेत्र में गश्त करते रहे। नेपाल क्षेत्र में कर्फ्यू के कारण एसएसबी ने दोनों देशों के लोगों की आवाजाही रोक दी है। जो सीमा के आसपास के इलाकों में घूम रहे हैं। इनसे एसएसबी के जवान भी पूछताछ करते दिखे।

ईद की वजह से लगाया गया कर्फ्यू

गौरतलब है कि हाल ही में नेपाल के रामनगर भुतहा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसके कारण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुनसारी जिला प्रशासन को हवाई फायरिंग सहित सख्त कार्रवाई करनी पड़ी थी। इसके बावजूद हालात काबू में नहीं आए। सुनसारी जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन बाद में जब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई तो कर्फ्यू में ढील दी गई और हटा दिया गया, लेकिन गुरुवार को ईद के कारण एहतियात के तौर पर सुबह से एक दिन के लिए फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया।

भारत-नेपाल सीमा पर जवानों के साथ गश्त कर रहे फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने बताया कि एसएसबी नेपाल की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। संदिग्धों की पहचान के बाद ही सीमा पर आवाजाही की इजाजत दी जाती है। इसके अलावा सामान लेकर यात्रा करने वालों के सामान की भी जांच की जाती है।

 यह भी पढ़ेंः-स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना, अब कह डाली ये बात...

 उन्होंने बताया कि नेपाल के सुनसारी जिले के कुछ इलाकों में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। फिर बाद में कर्फ्यू हटा लिया गया। लेकिन आज ईद के मौके पर एक दिन के लिए फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू सिर्फ एक दिन के लिए है, लेकिन सीमा पर एसएसबी पूरी तरह सचेत और सतर्क है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)