CSK vs PBKS IPL 2024 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से आसानी से हार दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि सीएसके के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। अगर चेन्नई यह मैच जीत जाती तो वह आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेती।
CSK vs SRH Live Score: पहली बार रन आउट हुए धोनी
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट पर 162 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सीएसके लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 62 रन (48 गेंद) बनाए। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 29 समीर रिजवी ने 21, मोईन अली 15 रन और एमएस धोनी ने 14 रनों का योगदान दिया। इस मैच में पहली बार एमएस धोनी रन आउट हुए। आईपीएल 2024 में यह पहला मौका है जब धोनी ने अपना विकेट गंवाया है।
ये भी पढ़ेंः-IPL 2024 Tickets: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका, टिकट की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी
CSK vs SRH Live Score: हरप्रीत बरार ने लूटी महफिल
पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। हरप्रीत ने जहां 4 ओवर में 17 रन दिए वहीं राहुल चाहर ने अपने 4 ओवर सिर्फ 16 रन दिए। वहीं पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो और सैम कुरेन ने मोर्चा संभाला। बेयरस्टो ने 46, रिली रोसो 43 और कप्तान सैम कुरेन ने 20 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शशांक सिंह ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। पंजाब ने यह मैच 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया।
चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह हुई कठिन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह हार दर्दनाक रही। हालांकि, इस हार के बाद भी वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। लेकिन इससे पहले वे 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ चौथे स्थान पर थे। अब वे टूर्नामेंट में 5 मैच हार चुके हैं। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 मैचों में ही 10 अंक हासिल कर लिए हैं। यानी उनके पास चेन्नई सुपर किंग्स से एक मैच ज्यादा है और अंक बराबर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक (11 मैच) हैं। यानी चेन्नई सुपर किंग्स को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए और कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।