CSK New Captain IPL 2024, नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले अपना कप्तान बदलकर सबको चौंका दिया है। हौरान करने वाली बात ये है कि टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़कर 27 साल के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपने का फैसला लिया है। फ्रेंचाइज़ी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी।
ऋतुराज गायकवाड़ को CSK ने बनाया नया कप्तान
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इससे पहले 2022 सीजन में भी कप्तानी छोड़ दी थी। फिर सीएसके ने रवींद्र जड़ेजा को नया कप्तान बनाया, लेकिन उनके नतीजे टीम के लिए बेहद खराब रहे। इसके बाद धोनी को सीजन के बीच में एक बार फिर कप्तानी संभालनी पड़ी। 2023 सीजन में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बनाया। आईपीएल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान नियुक्त करने की भी घोषणा की, जिसके बाद गायकवाड़ ने कप्तान फोटोशूट में भाग लिया और अन्य टीमों के कप्तानों से भी मुलाकात की। ये भी पढ़ें..IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स से जड़े कप्तान केएल राहुल, शेयर की तस्वीरगायकवाड़ पहली बार IPL में करेंगे कप्तानी
बता दें कि यह पहली बार होगा जब पुणे के गायकवाड़ आईपीएल में कप्तानी करेंगे। इस बार सीएसके के प्रशंसकों और टीम को नए कप्तान यानी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से काफी उम्मीदें होंगी, जो शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे।