
कुशीनगरः कुशीनगर में जुआ, सट्टा, लॉटरी व ड्रग की कोख से अपराध फल फूल रहा है। चोरी, छिनैती, मारपीट और घरों में कलह की इस बड़ी वजह के प्रति पुलिस लापरवाह बनी हुई है। अनेक घरों के बच्चे भूखे सो जाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके न तो जुए के अड्डे बंद हो रहे हैं और न ही सट्टा और लॉटरी। युवाओं के लिए जहर का काम कर रहे ड्रग के कारोबार पर भी पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। कुछ पुलिस कर्मियों की साठगांठ से चल रहे इस काले कारोबार के शौकीनों को हर अड्डे की जानकारी है। लेकिन कारोबारी इतने चालक और सतर्क होते हैं कि आम लोगों को इसकी भनक भी नहीं लग पाती।
नगर में अनेक स्थानों पर गांजा, अफीम और अन्य मादक पदार्थ आसानी से मिल जा रहा है। लेकिन इसके लिए शौकीनों को एजेंटों का सहारा लेना पड़ता है। लॉटरी की आड़ में दरअसल जुआ खेलाने वाले रातो-रात मालामाल होने का सब्जबाग दिखाकर लोगों को पहले अपने जाल में फांसते हैं। जाल में फंसने वाले लोग अमीर तो नहीं होते बल्कि लत के कारण घर के जेवर सम्पति बिक जरूर जाती है। युवाओं में बढ़ती तरह-तरह की शौक उन्हें इस ओर आकर्षित कर रहा है। शौक पूरा करने के लिए पहले जुआ खेलते हैं। वहां लूटने के बाद चोरी, छिनैती और फिर ड्रग के शिकार होकर पूरी तरह आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होते जाते हैं।
दो पुलिस चौकी फिर भी नहीं लग पा रही लगाम
कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए नगर में दो पुलिस चौकी बनाई गई है। बावजूद इसके लॉटरी, जुआ व ड्रग के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगना और उसके दिनों दिन बढ़ना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। नगर एवं हाईवे पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारियों के अलावा दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मी तैनात हैं। बावजूद इसके शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब किसी मुहल्ले में चेन स्नैचिंग, बाइक चोरी और छिनैती की छितपुट घटना घटित नहीं होती हो। यह घटनाएं आम लोगों के सामने इसलिए नहीं आ पाती क्योंकि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज ही नहीं करती। जांच पड़ताल का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाता है।
काले कारोबार से परिवार हो रहे तबाह
अवैध कारोबार नगर के दर्जनों परिवार को तबाह कर चुका है। परिवार के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि घर के युवा बुरी संगत और बुरी लत के शिकार होकर परिवार को तबाह कर रहे हैं। जिनके कंधे पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी होनी चाहिए वह बोझ बने हुए हैं। आए दिन परिवार में मारपीट और कलह आम बात हो गई है। जीवन नर्क बन कर रह गया है। एक परिवार के मुखिया ने तो नाम नहीं छापने शर्त पर आरोप लगाया कि यह सब कुछ पुलिस की मिलीभगत और निष्क्रियता के कारण ही हो रहा है।
इस सम्बंध में सीओ कसया पीयूषकान्त राय ने बताया कि नगर में यदि लॉटरी, जुआ और ड्रग का कारोबार हो रहा है तो गंभीर मामला है। इसकी जांच मैं खुद करूंगा। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवैध कारोबार को हर हाल में बंद कराया जाएगा।