शिमला: शिमला शहर के सब्जी मंडी में पुलिस ने तीन लोगों को चरस (charas) के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के साथ लगती एचपीएमसी की दुकान के पास तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे हैं। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इन तीनों को पूछताछ के लिए रोका। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 62.76 ग्राम चरस (charas) बरामद हुई।
ये भी पढ़ें..ऋषिकेश को इंटरनेशनल आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं धामी
आरोपियों की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र पलस राम गांव नवान पीओ बरच तहसील रामपुर, हेम राज पुत्र बेली राम गांव लेलन ननखड़ी और नीतीश बंता पुत्र लाल चंद निवासी लिम्बाडा पीओ टोडसा तहसील चिडगांव के तौर पर हुई है। पुलिस आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा उनसे पूछताछ भी की जाएगी कि वह इस नशे की तस्करी में कब से संलिप्त है। यही नहीं, पुलिस इस नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी सुराग लगाने की पूरी कोशिश करेगी।
सदर थाना पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…