फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार की टीम ने मांगर चौकी के एरिया में हुई कार लूट के मामले में तीन आरोपितों को हरियाणा के कैथल जिले के गांव कलायत से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित विजय उर्फ अमित उर्फ ईश्वर गुरुग्राम के गांधी नगर, मोनू उर्फ मोंटू उत्तर प्रदेश के जिला राजगढ़ के गांव माधोपुर और अजीत उत्तर प्रदेश के जिले राजगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पिछले महीने जनवरी माह में दशहरा ग्राउंड टैक्सी स्टैंड से तीन आरोपितों ने एक कार को गुड़गांव यूनिवर्सिटी जाने के लिए बुक किया था। तीन आरोपितों ने योजना के मुताबिक कार चालक को रास्ते में ही बंदी बना लिया। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए चालक को डरा धमका कर उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया और उसकी गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे। कार चालक की शिकायत पर थाना धौज में लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कैथल के कलायत से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों से गाड़ी, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
यह भी पढ़ेंः-पत्नी ने खाने में जहर मिलाकर पति को खिलाया, शव के टुकड़े कर लगाया ठिकाने
उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में मुख्य आरोपित विजय से पता चला कि वह लूट और अवैध हथियार के मामले में तिहाड़ जेल दिल्ली से जमानत पर बाहर आया था। कैथल में दर्ज मुकदमे में भी जमानत पर चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपित अपने आपको कौशल गैंग के गुर्गे अमित डागर जो कि जेल में बंद है का सदस्य बताता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)