प्रदेश दिल्ली क्राइम

पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

crime-ARREST-min

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर एक महिला से 35.15 लाख की ठगी के मामले में पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कोंडली, मयूर विहार निवासी मेघराज सिंह (46) और इसके बेटे गौरव मिलंद (23) के रूप में हुई है। आरोपितों ने मंत्रालय में ऊंची पहुंच होने का दावा कर महिला को पेट्रोल पंप दिलवाने का झांसा दिया था।

पहले भी आरोपित ठगी के मामलों में शामिल रह चुके हैं। आरोपित गौरव मिलंद खुद का अपना यू-ट्यूब चैनल चलाता है। पिछले दो सालों में वह चार गाने बनाकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाल चुका है। अपराध शाखा पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली निवासी महिला बबीता देवी ने अपराध शाखा को ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उसकी मुलाकात मेघराज और उसके बेटे गौरव से हुई थी। आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि उनके बहुत बड़े-बड़े लोगों से संबंध हैं। वह उसे इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप और दिल्ली वक्फ बोर्ड की जगह पंप के लिए दिलवा सकते हैं। इसके लिए पीड़िता से कहा गया कि उसे 35.15 लाख रुपये देने होंगे।

पीड़िता आरोपितों के झांसे में आ गई। उसने रुपये दे दिए लेकिन न तो पेट्रोल पंप मिला और न ही रुपये वापस किए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद इंस्पेक्टर अरुण सिंधु व अन्यों की टीम ने आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाना शुरू कर दिए। टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई।

लंबी जांच के बाद 26 अप्रैल को पुलिस ने आरोपितों को कोंडली इलाके से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने बताया कि पिता-पुत्र अपनी एक एनजीओ चलाते हैं। यह लोग अपने मिलने वालों से कहते थे कि इन लोगों के कई मंत्रालयों में संबंध है। वह कुछ भी काम करवा सकते हैं। दोनों पहले भी ठगी की वारदातों में शामिल रह चुके हैं। गौरव का खुद को अपना नामी यू-ट्यूब चैनल है। इस पर यह गाने बनाकर अपलोड करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)