खेल फीचर्ड

Shikhar-Ayesha : क्रिकेटर धवन का पत्नी से हुआ तलाक ! जानें क्यों अलग हुए शिखर-आयशा

Shikhar Dhawan Divorce with Wife Ayesha Mukherjee
Shikhar-Dhawan-Divorce-with-Wife-Ayesha-Mukherjee Shikhar-Ayesha- नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को मानसिक क्रूरता के आधार पर उनकी पत्‍नी आयशा मुखर्जी से तलाक (Shikhar Dhawan Divorce) दे दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा किए गए सभी दावों को स्वीकार कर लिया, क्योंकि उनकी पत्‍नी ने आरोपों का अपना बचाव नहीं किया। अदालत ने धवन को हुई मानसिक पीड़ा को स्वीकार किया, जो लंबे समय तक अपने इकलौते बेटे से अलग रहने के लिए मजबूर थे। हालांकि बच्चे की स्थायी हिरासत पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि कोर्ट ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया और उनके बीच वीडियो कॉल की भी अनुमति दी। इसके अलावा, कोर्ट ने मुखर्जी को शैक्षणिक कैलेंडर के भीतर स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के दौरान बच्चे की भारत यात्रा की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया, जिसमें धवन और उसके परिवार के साथ रात भर रहना भी शामिल है।

कोर्ट ने आयशा को लगाई थी फटकार

दरअसल, एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में धवन के कद को मान्यता देते हुए, अदालत ने उनसे अपने बेटे के साथ मुलाक़ात या हिरासत के मामलों को सुलझाने में सहायता के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने को कहा, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में उनके समकक्ष से जुड़े मामलों को। इससे पहले, अदालतों ने माना था कि एकल मां का बच्चे पर विशेष अधिकार नहीं है। दोनों ने तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में कानूनी कार्यवाही शुरू की थी। कोर्ट ने बच्चे को भारत लाने पर आपत्ति जताने पर आयशा मुखर्जी को भी फटकार लगाई थी। ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत को मिला 82वां मेडल, तीरंदाजी में महिला टीम ने जीता गोल्ड

जानें क्यों हुआ तलाक

बदा दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी खत्म होने से पहले दोनों के बीच अनबन चल रही थी। सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने अलग होने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इनके तलाक की वजह आयशा की पहली शादी थी। उन्होंने अपने पहले पति से वादा किया था कि वह उनकी बेटियों का ख्याल रखेंगी और ऑस्ट्रेलिया नहीं छोड़ेंगी। साथ ही उन्होंने धवन से कहा कि वह उनके साथ ही रहेंगी। शादी के बाद वह अपने बेटे जोरावर और दोनों बेटियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं। इस वजह से दोनों के बीच अनबन हो गई। आयशा ने अदालत को बताया कि वह वास्तव में उसके साथ भारत में रहना चाहती थी, हालांकि अपनी पिछली शादी से अपनी बेटियों के प्रति प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया में रहने के कारण, वह भारत में रहने के लिए नहीं आ सकी।

इस तरह हुई थी शिखर-आयशा की मुलाकात

दरअसल, शिखर धवन और आयशा की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों को मिलाने का काम टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया। आयशा शिखर धवन से 10 साल बड़ी थीं, लेकिन लोग कहते हैं कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती, जिसका उदाहरण शिखर ने पेश किया। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की सगाई साल 2009 में हुई थी और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। ये आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। आयशा ने 2014 में धवन के बेटे जोरावर को जन्म दिया। नौ साल तक साथ रहने के बाद धवन और आयशा अलग हो गए। अब दोनों का कानूनी तौर पर तलाक हो चुका है। वैसे तो धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी का जन्म भारत में हुआ था लेकिन बाद में वह ऑस्ट्रेलिया चली गईं। आयशा एक किकबॉक्सर हैं। उनके पिता बंगाली हैं और मां ब्रिटेन से हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)