लखनऊः समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री भगवती सिंह के पार्थिव शरीर में कोरोना संक्रमण होने के चलते अब उनके शरीर का कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में दाह संस्कार होगा। वहीं रविवार को भगवती सिंह के अंतिम दर्शन में पहुंचे कई नेताओं में अब दहशत का माहौल है।
उनके अंतिम दर्शन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेता पहुंचे थे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी। बीते रविवार को समाजवादी चिंतक भगवती सिंह का निधन हो गया था। इसके बाद उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रिवर बैंक कालोनी स्थित आवास पर लाया गया था।
यह भी पढ़ेंःगरीब किसान का बेटा बना करोड़ों की कंपनी का मालिक
भगवती सिंह के निधन के बाद परिजनों ने उनके शरीर को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को दान कर दिया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट के नही आने के चलते उनका पार्थिव शरीर मोर्चरी में रखा गया था। सोमवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया है। अब भगवती सिंह के पार्थिव शरीर का इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में दाह संस्कार होगा।