
मुम्बईः बॉम्बे उच्च न्यायालय ने गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम को अपनी कर्मचारी रुतुजा आर.लटके का इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश दिया। 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में लटके शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार हैं। लटके पूर्व शिवसेना विधायक स्व. रमेश लटके की पत्नी हैं, रमेश लटके का मई में दुबई में निधन हो गया था, जिसके कारण उपचुनाव कराना पड़ रहा है। 14 तारीख को नामांकन का आखिरी दिन है और 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें..मुम्बई एयरपोर्ट से 15 किलोग्राम सोना जब्त, बेल्ट व कपड़ों में...
लटके ने सितंबर में बीएमसी से अपनी नौकरी छोड़ दी थी और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई थीं। हालांकि, बीएमसी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने आज राहत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया।
न्यायमूर्ति नितिन जामदार ने बीएमसी से पूछा कि अगर कोई कर्मचारी चुनाव लड़ना चाहता है तो उसमें क्या समस्या है, हाईकोर्ट ने नगर निकाय को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश दिया, ताकि वह चुनाव नामांकन पत्र दाखिल कर सके- जिसके लिए अंतिम तिथि भी कल (शुक्रवार) ही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)