
fa
गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण किसान आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले नौ वर्षों की सेवा में मोदी सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछली सरकारों से अधिक काम किया है। वे गुरुवार को फरुखनगर की अनाज मंडी स्थित किसान समृद्धि केंद्र में बोल रहे थे।
8.5 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने और 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवा लाख किसान समृद्धि केंद्र खोले हैं, जिससे किसानों को एक ही छत के नीचे खाद, बीज, दवा आदि की सुविधा मिलेगी। गांव और ब्लॉक स्तर पर स्थापित इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के रूप में 17 हजार करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर से बटन दबाया और साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में सीधे 17 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम पहुंच गई। उन्होंने कहा कि ये मोदी का बदला हुआ डिजिटल इंडिया है।
यह भी पढ़ेंः-UP: मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- संवेदनशीलता से किसानों के जीवन की गरिमा बढ़ रही गरिमा
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि देश में पहली बार सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) लाया गया है। यह वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले नीम लेपित यूरिया से अधिक किफायती और बेहतर है। इससे किसान भाइयों का पैसा भी बचेगा और उत्पादन भी बढ़ेगा। सल्फर युक्त गोल्ड यूरिया 85 प्रतिशत पोषक तत्व देगा। सामान्य यूरिया से 33 प्रतिशत पोषक तत्व मिलते हैं। इससे मिट्टी की कमी दूर होगी और किसानों की लागत भी बचेगी तथा उत्पादन और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)