प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना, सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी पैनी नजर

25dl_m_544_25022022_1-min

झांसीः जनपद में विधानसभा चुनाव की मतगणना कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि मतगणना की सभी तैयारियां को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए। मतगणना के लिए 65 सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर एवं गरौठा भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना की जा रही तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी अपने एजेंट बनाए जाने के लिए अपने रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क करते हुए एजेंटों के नाम देना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पास निर्गत किए जा सकें। उन्होंने कहा कि बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक प्रत्याशी के 14 मतगणना एजेंट बनाए जाएंगे और एक वह स्वयं कुल 15 व्यक्ति मतगणना स्थल पर रह सकते हैं उन्होंने कहा इस तरह कुल 45 राजनीतिक प्रत्याशियों के अधिकतम 675 व्यक्ति मतगणना स्थल पर रह सकते हैं सभी स्वतंत्र उम्मीदवार सहित समस्त प्रत्याशी सारे मतगणना टेबल के लिए काउंटिंग एजेंट भेजेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर लगभग 1147 पुलिस अधिकारी कर्मचारी व एक प्लाटून केंद्रीय पुलिस बल एक कंपनी पीएसी की भी तैनाती की जा रही है यानी एक मतगणना एजेंट पर दो पुलिसकर्मी रहेंगे ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं चारों विधानसभाओं में मतगणना के लिए 65 सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहेगें। जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे और किसी ने कोई भी ऐसी हरकत की जो कानून व्यवस्था के विपरीत या आयोग के निर्देशानुसार न हो तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें..‘सिटी ऑफ डेस्टिनी’ में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोजला मंडी में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों के लिए प्रवेश के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए ताकि मतगणना कार्मिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि एजेंट को बिना पास की मतगणना स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना के दौरान जो बैरिकेडिंग लगाई जाए उसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने मतगणना स्थल तक आने वाले वाहनों की व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि वाहनों के आने-जाने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। जो पार्किंग बनाई जा रही है उसमें अधिकारियों के अतिरिक्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एजेंट के लिए भी पृथक से पार्किंग बनाया जाना सुनिश्चित कर लें। ईवीएम को मतगणना टेबल तक ले जाने के लिए बिंदुवार कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाए और जो स्टाफ है उसका आईडी कार्ड चेक करने के उपरांत ही उन्हें स्ट्रांग रूम में प्रवेश की अनुमति दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)