फीचर्ड दिल्ली

दिल्ली में तेजी से फैल रहा Corona का नया वैरिएंट XBB1.16, ये लोग मास्क जरूर लगाएं

Chhattisgarh: Corona graph increasing in Bastar division, 67 positive cases found in 24 hours
coronavirus-in-india नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत (coronavirus in india) की टेंशन बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिस में बैठक की है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं। इसको लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक थी आज हमने रिव्यू मीटिंग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कोरोना को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। ये भी पढ़ें..अधिवेशन में भाजपा विधायक के अश्लील वीडियो देखने पर भड़के प्रकाश राज, कही ये बात बता दें कि केजरीवाल ने मोदी सरकार हमला करते हुए कहा कि दो हफ्ते पहले केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को एडवाइजरी दी थी, जिसमें दिल्ली नहीं थी। मार्च में मामले बढ़े हैं। 30 मार्च को 295 मामले थे। दिल्ली में कुल 932 सक्रिय मामले हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि अब तक कोरोना से तीन मौतें हो चुकी हैं, उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। हम 100 फीसदी मामलों में जीनोम सीक्वेंसिंग करवा रहे हैं। फिलहाल 'XBB1.16 वैरिएंट' है, यह तेजी से फैलता है, लेकिन यह गंभीर नहीं है, अगर टीकाकरण हो भी गया है, तब भी हो रहा है। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में सीवेज से सैंपल लेकर जांच करते हैं। फरवरी मध्य तक निगेटिव था, फिर पॉजिटिव आने लगा। हम पूरी तरह तैयार हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में 7,986 बेड हैं, लेकिन सिर्फ 66 मरीज भर्ती हैं। चार हजार हजार टेस्ट सरकारी लैब में और एक लाख से जायद प्राइवेट लैब की कैपेसिटी है। हमारे पास ऑक्सीजन और सारी तैयारियां हैं। वैक्सिनेशन बहुत अच्छा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि 26 मार्च को दिल्ली के 38 अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लोगों में जागरूकता के लिए एक कैंपेन चलाएंगे। गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों के संग कोरोना के मामले पर बैठक की थी। गुरुवार को कोरोना के 295 मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर 12.48 फीसदी रही। उधर, केजरीवाल ने कहा कि इन्फ्लुएंजा के मरीजों के 5 फीसदी रैंडम टेस्ट किए जा रहे हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से मास्क को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन हम कह रहे हैं कि जिन्हें सांस लेने में तकलीफ और गंभीर बीमारियां हैं, वे मॉस्क जरूर लगाएं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)