देश फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़

चीन समेत इन 5 देशों से भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट, तभी मिलेगी एंट्री !

Passengers-Airport-RT-PCR-report

नई दिल्लीः कोरोना फिर से डराने लगा है। चीन तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर विश्व के सभी देश अलर्ट पर है। नए साल से पहले ही चीन से जो चेतावनी आई है, उसका असर भारत में भी दिख रहा है। कोविड-19 महामारी से सबक लेते हुए भारत सरकार गम्भीर है। देश के तमाम एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं। रैंडम चेकिंग की जा रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड वाले यात्रियों पहले RT-PCR परीक्षण से गुजरना अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़ें..‘मिस्टर 360 डिग्री’ सूर्यकुमार यादव ICC टी20 ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022’ के लिए नामित

मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से इन देशों/गंतव्यों से प्रस्थान करने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और कोविड नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट को 1 जनवरी 2023 से एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।" बयान में कहा गया है कि उनकी भारत यात्रा से पहले 72 घंटे के पहले आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य किया जाना चाहिए। यह आवश्यकता आने के बंदरगाह पर ध्यान दिए बिना भारत में आगमन पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के या एच्छिक 2 प्रतिशत परीक्षणों के अतिरिक्त है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में गुरुवार को कुल 268 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,552 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक और दैनिक पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 0.17 प्रतिशत और 0.11 प्रतिशत रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)