

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों (Corona update) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,591 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले कुछ दिनों से सबसे अधिक है। इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (corona virus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,219 के पार पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.1 फीसदी है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 574 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,30,419 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.46 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। डेढ़ साल पहले दैनिक मामलों ने 10,000 का आंकड़ा पार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)