नई दिल्लीः दुनिया में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता की लकीरें खींच दी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,409 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 22,697 है। जबकि 32 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..CWG 2022: भव्य रंगारंग समारोह के साथ हुआ राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज, सिंधु-मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona) से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 33 लाख 09 हजार 484 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार 988 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.12 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3 लाख 98 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 2,203
24 घंटे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2,203 नये मामले सामने आये, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के कुल 2,203 नये मामलों में पुणे क्षेत्र से 732, मुंबई क्षेत्र से 518 और नागपुर क्षेत्र से 376 मामले शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि मुंबई, कोल्हापुर और अकोला क्षेत्रों में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली की बाद करे तो यहां कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 6.56 प्रतिशत रही, जबकि इस महामारी से किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोविड के 930 नये मामले सामने आये हैं।
देश में अबतक 203.60 करोड़ से अधिक लगे टीके
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अब तक 203. 60 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 38.63 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 195.08 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 7 करोड़ 29 लाख खुराक मौजूद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)