नई दिल्लीः भारत में कोरोना की रफ्तार की थोड़ी धीमी हो गए। पिछले दो दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों (Corona update) की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि भारत में अभी भी हर रोज कोविड के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली, गुजरात मुंबई यूपी समेत देश के लगभग सभी राज्यों कोरोना (corona virus in india) के मामले लगातार मिल रहे। वहीं देश में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में कमी देखने को मिली है।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,533 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज मौत के आंकड़ों में भी थोड़ा इजाफा हुआ है। कोविड से आज 28 मरीजों की मौत हो गई। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी कमी आई है 57 हजार से घटकर कर 53,852 पर आ गई है। जबकि कोविड से इस दौरान 11,047 मरीज स्वस्थ हुए हैं। corona संक्रमण से अब तक 4,43,47,024 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें..Atiq Ahmed: फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, इंसान के ही हैं अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे
देश
फीचर्ड
टॉप न्यूज़