देश फीचर्ड

corona update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,338 नए केस, 19 की मौत

corona
corona

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना (corona) संक्रमित 2,338 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,134 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 15 हजार 574 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सेना खरीदेगी MRPKS सिस्टम

फिलहाल देश में कोरोना वायरस (corona) के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार, 883 है। दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.68 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 85.04 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 58 हजार 087 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 24 हजार 630 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 4 करोड़ 26 लाख 15 हजार 574 मरीज ठीक हुए हैं।

गौरतलब है कि देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193.45 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं और वैक्सीनेशन लगातार जारी है। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। हालांकि अब देश में कोरोना मामलों में राहत देखने को मिल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)