देश फीचर्ड

corona update: 24 घंटे में कोरोना के 1,259 नए केस मिले, 35 मरीजों ने तोड़ा दम

corona

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमित (corona update) लोगों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमित 1,259 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,705 रही। वहीं कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत हो गई। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,21,982 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,378 रह गई है।

ये भी पढ़ें..Petrol Diesel Price: आठ दिन में सातवीं बार बढ़े तेल के दाम, लखनऊ-दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना (corona update) से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 85 हजार, 534 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस (corona update) के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 15 हजार, 378 तक आ पहुंची है। दैनिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है। ICMR के मुताबिक बीते 24 घंटे में 05 लाख, 77 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 78 करोड़, 79 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)