नई दिल्लीः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona update) ने खतरनाक हो गया है। भारत में हर रोज कोविड के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत देश के लगभग सभी राज्यों कोरोना (corona virus in india) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,692 नए मरीज सामने आए हैं। गुरुवार के आंकड़ों की तुलना करें तो कोरोना मामलों की संख्या 12,591 थी जो आज कुछ कम है। वहीं आज मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है। आज कोरोना से 28 लोगों की मौत हो गई। हालांकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 66 हजार पार कर 66,170 पहुंच गई है। हालांकि राहत के बाद यह कि इस दौरान 10,780 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,48,67,684 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 4,42,72,256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें..DELHI: साकेत कोर्ट में फायरिंग, वकील के भेष में आए शख्स ने महिला पर दागी ताबड़तोड़ गोलियां
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों (Corona update) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,692 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले कुछ दिनों से सबसे अधिक है। इस दौरान 28 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (corona virus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,247 के पार पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.09 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.1 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,647 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,29,739 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.50 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। डेढ़ साल पहले दैनिक मामलों ने 10,000 का आंकड़ा पार किया था।