प्रदेश छत्तीसगढ़

कोरोना पॉजिटिव गर्भवती को अस्पताल से निकाला बाहर, फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

NEW BORNA BABY

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला अमानवीयता का शिकार हो गई। डॉक्टर, नर्स या अस्पताल के अन्य स्टाफ के साथ ही आम लोगों से भी गर्भवती महिला को मदद नहीं मिल सकी। ऐसी अवस्था में महिला ने दर्द से कहारते, चींखते हुए अस्पताल की लॉबी में ही जमीन पर बच्चे को जन्म दिया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए बने कमरे से उन्हें बाहर निकाल दिया गया था। इसी बीच महिला को तेज दर्द हुआ और वह बेसुध हो गई। महिला के साथ मौजूद एक रिश्तेदार ने उसकी मदद की। इस घटना को अस्पताल में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।

जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. रवि तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसमें किसकी गलती है, यह तो मैं जांच के बाद ही बता पाऊंगा। उन्होंने कहा कि दरअसल, किसी भी सर्जरी या डिलीवरी से पहले हम कोविड टेस्ट करते हैं। इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेकाहारा रेफर किया गया था। मेकाहारा और रायपुर एम्स में ही गर्भवती कोविड पॉजिटिव महिलाओं को भेजा जा रहा है। डॉ. रवि ने बताया कि ऐसा इसलिए ताकि अन्य महिलाएं या बच्चे संक्रमित ना हों। महिला बाहर एंबुलेंस का इंतजार कर रही थी।

यह भी पढ़ेंः-फाइनेंस कंपनी से तंग आकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

गाड़ी में आने में देरी की वजह से ऐसा हुआ होगा। घटना के वक्त मौजूद लोगों को अंदर चिकित्सकों को सूचित करना चाहिए था, वहां मौजूद स्टाफ या डॉक्टर की भी जवाबदारी बनती थी कि लेबर रूम में महिला को निगरानी में रखते। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। फिलहाल महिला को मेकाहारा के प्रेग्नेंट कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वो डॉक्टर्स की निगरानी में है, बच्चा भी बिल्कुल ठीक है।