उत्तर प्रदेश क्राइम

कोरोना संक्रमित युवक ने पीजीआई अस्पताल के चौथी मंजिल से लगायी छलांग, मौत

dead body.(photo:https://pixabay.com)

लखनऊः कोरोना महामारी को लेकर लोगों में इतना डर भर गया कि अब अपनी जान देने में उतारु हो गये है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई का है, जहां कोरोना की पुष्टि होने पर मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान मूलरुप से सीतापुर जनपद का रहने वाला कमल किशोर (35) के रुप में हुई है। कमल किशोर तीन साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था और पीजीआई अस्पताल में उसकी डायलिसिस चल रही थी। इसके बाद जब चिकित्सकों ने उसकी जांच करायी गयी तो वह कोरोना पाॅजिटिव भी पाया गया। इसकी जानकारी जब कमल किशोर को हुई तो इससे वह काफी आहत हो गया और गुरुवार दोपहर उसने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ेंःगृहमंत्री बोले- कालाबाजारी करने वालों की संपत्ति राजसात करेगा प्रशासन

कमल किशोर के चौथी मंजिल से कूदने की घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। अस्पताल का स्टाॅफ जब तक नीचे पहुंचा तब तक कमल किशोर की सांसे थम चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।