मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व राजनेता परेश रावल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद परेश रावल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा-दुर्भाग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।
Unfortunately, I have tested positive for COVID-19. All those that have come in contact with me in the last 10 days are requested to please get themselves tested.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 26, 2021
इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की भी हिदायत दे रहे हैं। गौरतलब हैं कोरोना संक्रमित होने से पहले परेश रावल ने इसी माह कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। कोरोना वैक्सीन लेते हुए उन्होंने अपनी तस्वीर 9 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।
यह भी पढ़ेंःघर से लापता महिला और युवक का शव बरामद, ऑनर किलिंग...
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं। बॉलीवुड में परेश रावल से पहले मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रमेश तोरानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन आदि भी हाल ही में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।