देश फीचर्ड

Corona के मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में मिले 12,608 नए मरीज

corona
corona

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामलों में आये जबरदस्त उछाल ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे लोगों को राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में गुरुवार तक देश में कोरोना के 12,608 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,251 है। जबकि इससे 43 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 36 लाख 70 हजार 315 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 01 हजार 343 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3.62 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 88 करोड़ 14 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..सर्विस राइफल छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने वाला आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी...

देश में अब तक 208 करोड़ 95 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 38 लाख 64 हजार टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 199.41 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 6.75 करोड़ खुराक मौजूद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…