खेल फीचर्ड

BBL में फूटा कोरोना बम, दो टीमों के 11 खिलाड़ियों समेत 19 लोग मिले संक्रमित

BBL-1
BBL

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में कोरोना विस्फोट हुआ है। शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को दो टीमों के 11 खिलाड़ी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पहले गुरुवार को एक स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया था। कोविड के RTPCR टेस्ट में 15 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट पर खतरा मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें..नए साल के मौके पर हुड़दंग मचाने वाले जाएंगे जेल, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

वहीं, मेलबर्न टीम को अपना अगला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ रविवार चार जनवरी को खेला जाना है। मेलबर्न स्टार्स के प्रवक्ता ने कहा कि टीम के सात खिलाड़ियों और आठ स्टाफ मेंबर्स का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। गुरुवार को भी एक सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इसी के बाद सभी का कोविड टेस्ट कराया गया था। जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें सात दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है।

रिशेड्यूल किया जा सका है टूर्नामेंट

मेलबर्न टीम ने कहा कि बाकी सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट निगेटिव आया है। उन्हें एहतियान निगरानी में रखा गया है और उनका दोबारा टेस्ट कराया जाएगा। इतने सारे मामले सामने आने के बाद अब मेलबर्न और सिडनी टीम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर दोबारा शेड्यूल पर विचार कर रही है। सभी मैचों को रिशेड्यूल किया जा सकता है। बता दें कि साल 2021 का आखिरी मैच सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच एडिलेड में खेलना जाना है। इससे ठीक पहले RTPCR टेस्ट में 19 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट पर ही खतरा मंडराने लगा है। वहीं, मेलबर्न टीम को अपना अगला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ रविवार को खेलना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)