प्रयागराजः उत्तर प्रदेष राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 17वां दीक्षान्त समारोह 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। यह जानकारी कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंन बताया कि विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें, जिनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्ण पदक छात्राओं की झोली में जायेंगे। लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 12000 पुरूष तथा 8000 महिला शिक्षार्थी हैं।
कुलपति ने बताया कि उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 1500 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। दीक्षान्त समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में शामिल होकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती कुर्ता या पायजामा-पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को दिया जायेगा। प्रतिज्ञा मिश्रा ने एमए भूगोल विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।
ये भी पढ़ें..राजनाथ बोले, 2025 तक सरकार 22 अरब डॉलर का रक्षा उत्पादन...
कुलपति ने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों पर दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत दीक्षोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी दीक्षांत समारोह में एक छात्रा को 4 स्वर्ण पदक प्रदान किए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)