प्रदेश उत्तर प्रदेश

धर्मांतरण मामलाः नोएडा के राग्यू आलम ने आदित्य को इस्लाम धर्म के लिए किया प्रेरित

HS - 2021-06-24T183550.612

कानपुरः कानपुर के आदित्य गुप्ता के अब्दुल कादिर बनने के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। एटीएस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिस विद्यालय में आदित्य पढ़ता था, वहां नोएडा डेफ सोसायटी का एक टीचर स्किल डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग देने आया था। ट्रेनिंग के लिए राग्यू आलम नाम के शिक्षक ने यहां कई छात्रों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया था। जिसके बाद एटीएस की टीम ने बिठूर स्थित ज्योति बधिर विद्यालय में पहुंचकर वहां के प्रिंसिपल और मैनेजर से बात की। एटीएस ने 10 महीने के वोकेशनल कोर्स के दौरान विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों की डिटेल मांगी है।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदास पाल से बातचीत में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आदित्य से अब्दुल बनने के बाद 24 साल का मूक बधिर आदित्य दूसरों को इस्लाम धर्म के लिए धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था। ऐसे दो नाबालिग के मामले निकल कर सामने आए हैं, जिनमें जब परिजनों ने छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन देखा तो उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया और बकायदा आदित्य की शिकायत भी की। यह दोनों मामले थानों तक भी पहुंचे, लेकिन परिवार ने प्रतिष्ठा के डर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

यह भी पढ़ेंःगिरफ्तार मौलानाओं के पक्ष में उतरे मुस्लिम संगठन, कहा-यूपी में योगी सरकार पैदा कर रही डर का माहौल

नोएडा डेफ सोसायटी से भेजा गया राग्यू आलम यहां पर निःशुल्क शिक्षा दे रहा था। ज्योति बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदास पाल ने बताया कि दरअसल, विद्यालय वालों को केवल उसके रहने खाने की व्यवस्था करनी थी। बाकी जिम्मेदारी नोएडा डेफ सोसायटी उठा रहा था। आपको बता दें कि आदित्य गुप्ता बचपन से यहां पर पढ़ा है। उसने यहां रेग्युलर दसवीं तक की तालीम हासिल की थी। इसके बाद उसने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय से 12वीं का फॉर्म भरा और ज्योति बधिर विद्यालय को सेंटर के रुप में चुना था।