ग्वालियर : ग्वालियर में किराये को लेकर हुए विवाद में कंडक्टर ने चलती बस से महिला को धक्का दे दिया, जिससे महिला की पहियों के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी बस्ती से मुरैना जाने वाली बस में यात्रा कर रहे थे। तभी किराये को लेकर कंडक्टर से बहस हो हुई।
10 रुपए अधिक लेने पर हुआ विवाद
पति विजय और पत्नी मिथिलेश ने ईस्टर पर बस को रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी। कंडक्टर ने विवाद के बाद महिला को धक्का दे दिया। महिला की पिछले चक्के के नीचे बुरी तरह दब गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुराने छावनी के पास चक्का जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें-धोखाधड़ी मामले में 8 सैन्य अधिकारी दोषी करार, 3 साल सश्रम कारावास की सजा
बताया गया है कि ये लोग बहोड़रपुर स्थित मानसिक आरोग्यशाला के पास से बस में चढ़ रहे थे। बस पुरानी छावनी से मुरैना जा रही थी। इस बीच ने 60 रुपये किराया लिया गया, लेकिन बस का किराया 50 रुपए होता है, इसी को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, कंडक्टर और ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज
घटना के बाद कंडक्टर और बस चालक भाग गए। वही महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुरानी छावनी इलाके में सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदोरिया ने बताया कि दंपत्ति मुरैना के रहने वाले थे। दोनों मुरैना जा रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)